Search

चांडिल : इंद मेला में उमड़ा जनसैलाब, झारखंडी संस्कृति की दिखी झलक

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के पारगामा में 2 साल के बाद प्रसिद्ध इंद मेला का आयोजन हुआ. कोरोना संक्रमण के बाद आयोजित मेला में परगामा समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत झूमर संगीत का आयोजन किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chandil-IND-Mela.jpg"

alt="" width="1600" height="719" /> इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-is-the-turning-point-of-indian-politics-rajesh-thakur/">भारत

जोड़ो यात्रा भारतीय राजनीति का टर्निंग प्वाइंट : राजेश ठाकुर
इसके साथ ही मेला में मुर्गा लड़ाई व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमर सम्राट भोलानाथ महतो व राजदूत महतो महिला दल के द्वारा झूमर की प्रस्तुति पेश किया गया. मेला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता महत्व को शामिल होना था लेकिन वे किसी कारणवश नहीं आ सकी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp