Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना अंतर्गत
कपाली ओपी की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो
लाेगों को गिरफ्तार किया
है. गिरोह के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों से वाहनों की चोरी कर उसे स्क्रैप टाल में कटवा कर बेचने का काम करते
हैं. बताया जाता है कि 31 दिसंबर 2022 की रात को
कपाली से एक ट्रक को चोरी कर पश्चिम बंगाल के
आडसा स्थित एक स्क्रैप टाल में काटकर सारे पार्ट
पुर्जे अलग कर दिये
गये. इस मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक श्रवण कालिंदी और ट्रक की चोरी करने में सहयोग करने वाले
कपाली के जाकिरनगर निवासी मो नियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया
है. पुलिस स्क्रैप टाल के संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही
है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-the-villagers-and-aspire-organization-brought-the-minor-who-ran-away-from-home-safely-home/">मनोहरपुर
: घर से भागी नाबालिग को ग्रामीणों व एस्पायर संस्था ने सकुशल घर पहुंचाया बंगाल से पकड़ाया चालक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Chandil-truck-1-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" /> जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात
कपाली टीओपी चौक के समीप
खड़ी एक 709 मॉडल की ट्रक चोरी हो गई
थी. ट्रक मालिक हीरो ने इस संबंध में
कपाली ओपी में एक मामला दर्ज करवाया
था. ट्रक मालिक द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद
टीओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने टीम का गठित कर मामले की तहकीकात शुरू
की. पुलिस ने ट्रक चालक श्रवण कालिंदी के मोबाइल नंबर को ट्रैक किया और उसके लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट
गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के
आडसा में छापेमारी की, वहां ट्रक चालक श्रवण कालिंदी को गिरफ्तार कर लिया
गया. घटना के संबंध में ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बलरामपुर के हनुमान गली निवासी श्रवण कालिंदी
कपाली में रहकर ट्रक चालक का काम करता
था. इस दौरान 31 दिसंबर को मौका पाकर
कपाली निवासी हीरो नामक व्यक्ति के ट्रक को चोरी कर पश्चिम बंगाल के
अाड़सा में स्क्रैप टाल में कटवा
दिया. 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Chandil-truck-2-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" />
इसे भी पढ़ें : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-rpf-jawan-posted-at-bano-railway-station-dismissed-job-lost-due-to-fake-certificate/">सिमडेगा
: बानो रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ जवान बर्खास्त, फर्जी प्रमाण पत्र के कारण गयी नौकरी फरार है स्क्रैप टाल का संचालक
पुलिस टीम की भनक लगते ही स्क्रैप टाल का संचालक आकाश अंसारी फरार हो
गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही
है. पुलिस ने बताया कि स्क्रैप टाल का सरगना आकाश अंसारी चांडिल के
सिकली का रहने वाला
है. जो कि पश्चिम बंगाल के आड
सा में अवैध स्क्रैप टाल का संचालन कर रहा
था. आकाश अंसारी चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अपने सहयोगियों की मदद से चोरी के वाहनों को पश्चिम बंगाल स्थित टाल में स्क्रैप कटिंग कर बेचने का काम करता
है. ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि इस मामले में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही
है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया
जाएगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment