Search

चांडिल : ऑटो चोरी कर ले जाते युवक को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा

Chandil ( Dilip Kumar) : चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा कालीमंदिर के पास से ऑटो की चोरी कर ले जाते एक चोर को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है. शुक्रवार को पारडीह के राजू कालिंदी की ऑटो फदलोगोड़ा काली मंदिर के पास खड़ी थी. दोपहर बाद एक युवक ऑटो चोरी कर जमशेदपुर की ओर भाग रहा था. लोगों को इसकी जानकारी मिलने के बाद आजादनगर थाना की पुलिस को ऑटो चोरी कर उस दिशा में भागने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने पारडीह के पास ऑटो को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस को देखकर ऑटो लेकर जा रहा चोर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर चोर को ऑटो समेत पकड़ लिया. [caption id="attachment_393324" align="aligncenter" width="468"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chandil-Auto-Chori-Aropi.jpg"

alt="" width="468" height="1040" /> ऑटो चोरी करने का आरोपी युवक.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-arrested-with-katta-in-anti-crime-checking-in-sidgora/">जमशेदपुर:

सिदगोड़ा में एंटी क्राइम चेकिंग में कट्टा के साथ धराया

आजादनगर का रहने वाला है चोरी का आरोपी

ऑटो चोरी कर भागने का आरोपी आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 12 का रहने वाला मोहम्मद इरशाद है. पूछताछ के दौरान उसकी जेब से पुलिस को  आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड के अनुसार मोहम्मद इरशाद आजादनगर थाना के रोड नंबर 12 का रहने वाला है. ऑटो चोरी कर भागने के आरोपी को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी. आजादनगर थाना की पुलिस ने उसे चांडिल थाना को सौंप दिया है. इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम गई है. मामले की जांच की जाएगी. जांच पूरी होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp