Search

चांडिल : संथाल समाज ने की झामुमो नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष को हटाने की मांग

Chandil (Dilip Kumar) : नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के माझी बाबा एवं मुरू गांव के आदिवासी (संथाल) समाज के लोगों ने झामुमो के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो को निष्कासित करने की मांग की है. हरिदास महतो पर आदिवासी युवती का यौन शोषण के आरोपी लगा है. इसे लेकर संथाल समाज के अगुआ और गणमान्यों ने बुधवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक सविता महतो को मांग पत्र सौंपा. विधायक को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि नीमडीह प्रखंड के मुरू गांव की एक आदिवासी युवती को गांव के एक युवक रोहिन महतो ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर सात माह की गर्भवती कर दिया था. इसे भी पढ़ें : जगन्‍नाथपुर:">https://lagatar.in/jagannathpur-administration-should-also-install-photocopying-machines-in-the-camp-of-the-program-at-your-door-jmm/">जगन्‍नाथपुर:

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में प्रशासन फोटोकापी मशीन भी लगाए: झामुमो

हरिदास महतो का चचेरा भाई है दुष्कर्म का आरोपी

रोहिन महतो झामुमो के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो का चचेरा भाई है. इस संबंध में जब संथाल समाज के लोगों ने आरोपी युवक के परिजनों से युवती के साथ विवाह कराने का आग्रह किया तब उसके परिजन एवं हरिदास महतो ने सभी को धमकी दी और कहा कि ज्यादा परेशान करोगे तो हमारे जमीन में चलने भी नहीं देंगे. बाद में पीडिता ने विवश होकर 11 सितंबर को नीमडीह थाना में मामला दर्ज कराया. इसके बाद हरिदास महतो के द्वारा यौन शोषण जैसे घृणित अपराध के आरोपी को बचाने का प्रयास किया गया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-married-girl-commits-suicide-by-hanging-her-sari-in-tenda/">मनोहरपुर:

तेंदा में शादीशुदा युवती ने की साड़ी का फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या

पार्टी के प्राथमिक सदस्यता एवं पद से निष्कासित करने का आग्रह

ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे व्यक्ति पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी है और इस तरह की घृणित अपराध के आरोपी को संरक्षण देना पार्टी और समाज हित में नहीं है. हरिदास महतो के कार्यशैली से संथाल समाज आहत है. संथाल समाज के अगुवाओं ने विधायक से अनुरोध किया है कि संताल समाज के भावनाओं को समझते हुए और पार्टी व समाज हित के लिए हरिदास महतो को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता एवं पद से निष्कासित करें. इस कार्य के लिए समाज के लोग पार्टी और विधायक का सदा आभारी रहेंगे. विधायक से मिलकर मांग पत्र सौंपने वालों में संजय हांसदा, टीपू माझी, रामप्रसाद मुर्मू, ठाकुर दास हांसदा, लक्खीपद हांसदा, जगदीश मार्डी समेत कई मांझी बाबा शामिल थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp