Search

चांडिल : अंचलाधिकारी के पक्ष में आए एसडीएम, कहा - वायरल वीडियो झूठा

Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के डोबो में एक जमीन का सीमांकन करने गए अंचलाधिकारी (सीओ) द्वारा ग्रामीण का गला दबाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने मामले पर सफाई दी है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि वायरल वीडियो गलत है, उसे एडिट कर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सीमांकन कराने गए अधिकारियों और पुलिस बल के साथ नशे में धुत बलराम महतो नाम का आदमी दुर्व्यवहार कर रहा था. इसी दौरान चांडिल के सीओ द्वारा उन्हें धक्का देकर हटाया जा रहा था. उसका वीडियो बनाकर किसी ने उसे क्रॉप करने के बाद वायरल कर दिया, जो सरासर झुठा है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-jharkhandi-bhasha-khatian-sangharsh-samiti-sought-the-support-of-the-villagers-in-the-meeting/">चांडिल

: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने बैठक में ग्रामीणों का मांगा साथ

विधायक ने सीमांकन कराने का किया था आग्रह

उन्होंने बताया कि ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने उक्त भूखंड को वर्ष 2010 में खरीदा था. विगत आठ माह से सविता महतो खरीदे गए उक्त भूखंड का सीमांकन कराने के लिए आग्रह कर रही थी. उन्होंने उक्त भूखंड का सीमांकन करने के लिए 19 जुलाई की तिथि तय कर वरीय दंडाधिकारी के रूप में चांडिल के सीओ प्रणव अंबष्ट, दंडाधिकारी के रूप में अंचल निरीक्षक सपन कुमार मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया था. सीमांकन के दौरान वे स्वयं भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fake-jmm-leader-tinku-gop-sent-to-jail-by-police-fir-even-on-real/">जमशेदपुर:

नकली झामुमो नेता टिंकू गोप को पुलिस ने भेजा जेल, असली पर भी एफआइआर

तीन परिवार के सदस्यों ने जताया था विरोध

सीमांकन करने के दौरान उक्त भूखंड पर रह रहे तीन परिवार के सदस्यों ने अपना विरोध दर्ज कराया. सभी के साथ बात की जा रही थी कि बलराम महतो नाम का एक व्यक्ति नशे में धूत होकर आया और अधिकारियों के अलावा पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. चांडिल के सीओ ने उसे वहां से हटाया. उन्होंने ना किसी का गला दबाया, ना किसी के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-kapali-op-police-uncovered-two-separate-cases-three-accused-arrested/">चांडिल

: कपाली ओपी पुलिस ने दो अलग-अलग कांडों का किया उद्भेदन, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अब एसडीओ के प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो चर्चा में

जमीन का सीमांकन करने गए अधिकारी व पुलिसकर्मियों का विरोध करने के दौरान सीओ द्वारा एक व्यक्ति का गला दबाए जाने का वीडिया तेजी से वायरल हुआ. वीडियो चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बाहर पूरे राज्य में पहुंच गया और इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. अब चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर मामले की जानकारी देने वाला वीडियो भी क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोगों के बीच चर्चा जोरों पर है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-deputy-development-commissioner-inspected-various-schemes/">सरायकेला

: उप विकास आयुक्त ने विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

चर्चा का विषय बना एसडीओ का प्रेस कांफ्रेंस

लोगों का कहना है कि आखिर क्या हो गया कि अनुमंडल पदाधिकारी को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सफाई देनी पड़ रही है. जमीन सीमांकन के दौरान बड़ी संख्या में लोग थे, जो सच्चाई को जानते हैं. लोगों ने सवाल किया कि जब उक्त जमीन का मामला न्यायालय में लंबित है तो इतनी जल्दबाजी में पुलिस बल के साथ सीमांकन क्याें कराया जा रहा है. क्या कोर्ट में फैसला होने तक इंतजार नहीं किया जा सकता था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp