Search

चांडिल: लुपुंगडीह-जाहिरा मोड़ पर स्‍थापित होगी समाजसेवी स्व. धरनीधर सिंह सरदार की मूर्ति

 Chandil: नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह-जाहिरा मोड़ पर समाजसेवी स्व. धरनी सिंह सरदार की मूर्ति स्‍थापित की जाएगी. इसे लेकर लक्ष्मी सिंह सरदार की अध्यक्षता में जाहिरा मोड़ में बैठक की गई. बैठक में लक्ष्मी सिंह सरदार, बलराम गोप एवं कालीपद गोप ने बताया कि समाजसेवी स्वर्गीय धरनीधर सिंह सरदार ने हमेशा समाज हित में कार्य किया. समाज में उनकी एक अलग ही पहचान थी. उनकी दूसरी पुण्यतिथि 9 मार्च को मनाई जाएगी. इसी दिन लुपुंगडीह-जाहिरा मोड़ पर स्व. धरनीधर सिंह सरदार की मूर्ति स्‍थापित की जाएगी. उसके बाद जामडीह कला केंद्र भवन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-in-east-singhbhum-2-license-to-only-30-crushers-in-the-district-how-more-than-two-dozen-crushers-are-running-in-potka-block-area-alone/">पूर्वी

सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2:  जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?

मूर्ति स्थापना के लिये संचालन कमेटी का गठन  

बैठक में मूर्ति स्थापना के लिये संचालन कमेटी का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक बीरेंद्र सिंह सरदार, अध्यक्ष बलराम गोप, उपाध्यक्ष जयप्रकाश गोप व गौरी शंकर सिंह, सचिव कालीपद गोप, सह सचिव छूटूराम सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोप सदस्य दीपक गोप, राजाराम गोप, क्षेत्रमोहन सिंह, सुबल गोप, भिरगू गोप, लक्ष्मण गोप व हराधन गोप को बनाया गया है. इस अवसर पर खुदी सिंह सरदार, शशी सिंह, मनोज महतो, हरेकृष्णा सिंह सरदार, पूर्णचंद्र कुम्हार, आकाश महतो, युधिष्ठिर महतो, वीरेंद्र सिंह, शांति मोदक, निखिल महतो आकाश दास, बेनुधर महतो, नितेश तिवारी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-funeral-of-jmm-leader-mohan-karmakars-mother/">घाटशिला

: झामुमो नेता मोहन कर्मकार की मां का हुआ अंतिम संस्कार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp