Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के सिंगाती में श्रीश्री 108 रामचरित मानस नवान्ह पारायण महायज्ञ पुरनाडीह में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बाबा समिति की ओर से नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा अनुष्ठान आयोजित की जा रही है. इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र की जनता पुरी तरह से लीन हैं. 23 फरवरी को कलश स्थापना के बाद 24 फरवरी से शुरू हुए श्रीराम कथा में दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीराम कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. धार्मिक नारों से अनुष्ठान स्थल गुंजायमान हो रहा है. धर्मानुष्ठान में कथा वाचिका साध्वी भाग्यश्री देवी श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा सुना रहीं हैं. उनके भजनों से श्रद्धालु उत्साहित हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : धानापाली में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण
चार मार्च तक होगा श्रीराम कथा का आयोजन

श्रीश्री 108 रामचरित मानस नवान्ह पारायण महायज्ञ के आयोजक जयदेव साव ने बताया कि संपूर्ण सिंगाती गांव के ग्रामीणों के सहयोग से चार मार्च तक अनुष्ठान का आयोजन होगा. इस दौरान प्रतिदिन पूजन-वंदन के बाद श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह पारायण महायज्ञ किया जा रहा है. व्यासासन पर तारापद हाजरा (हुहुमदा, पश्चिम बंगाल), राम दरबार पुजारी मनोज पाठक (टीकर) और बादल चक्रवर्ती (सिंगाती) अनुष्ठान को संपन्न करा रहे हैं. शाम चार बजे से राष्ट्रीय कथा वाचिका साध्वी भाग्यश्री देवी सिंगाती गांव स्थित पुरनाडीह बाबा मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीराम कथा पर प्रवचन दे रही हैं. धर्मानुष्ठान में रोज अलग-अलग पंडित श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह पारायण का पाठ कर रहे हैं. सोमवार को शक्तिपदों चटर्जी व सहयोगी (पंडाडीह, रांची) श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह पारायण का पाठ करेंगे. इसके बाद 28 फरवरी को राधाकांतो पांडेय व सहयोगी (आटना, पश्चिम बंगाल), एक मार्च को अमूल्य कुम्हार व सहयोगी (वीरग्राम), दो मार्च को राजू हजरा व सहयोगी (नंदरामडीह), तीन मार्च को दयाल दास व सहयोगी (दुलमी) और चार मार्च को अतीत मुखर्जी व सहयोगी (मादला, पश्चिम बंगाल) श्री राम चरित मानस का पाठ करेंगे.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : युवती ने प्रेमी पर लगाया यौन शौषण का आरोप
[wpse_comments_template]