Search

Chandil : बाजार में दिनदहाड़े गोली मारकर स्टूडियो संचालक की हत्या

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या किए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. अपराधियों ने दिन के करीब 11:45 बजे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित न्यू कल्पना स्टूडियो के संचालक 63 वर्षीय दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जोरदार आवाज सुनकर मृतक के परिजन दुकान की ओर पहुंचे तो देखा कि दिलीप गोराई खून से लथपथ छटपटा रहे थे. आनन-फानन में उनके परिजन उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया. जमशेदपुर स्थित टीएमएच ने चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

[caption id="attachment_1000345" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/13-jan-chandil-murder-1-r.jpg">

class="size-full wp-image-1000345" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/13-jan-chandil-murder-1-r.jpg"

alt="" width="600" height="365" /> घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.[/caption] घटना की सूचना मिलते ही चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरबिंद कुमार बिन्हा, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार तिवारी, थाना प्रभारी दिलशान बिरुवा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि दो अपराधी बाइक से स्टूडियो पहुंचे थे. ग्राहक बनकर स्टूडियो पहुंचे अपराधियों ने दिलीप गोराई के सिर पर गोली मारी और बाइक से नीमडीह की ओर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर मामले की तफ्तीश कर रही है. जानकारी के अनुसार मृतक के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि उसके खिलाफ भी कुछ मामले पूर्व में दर्ज किए जा चुके हैं. वह मूल रूप से बुंडू का रहने वाला था और लगभग 40 वर्ष पहले चांडिल आकर उसने स्टूडियो खोला था.

लोगों में रोष व्याप्त

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चांडिल बाजार में किसी की गोली माकरकर हत्या किए जाने का यह पहला मामला है. चांडिल बाजार में इस प्रकार की घटना दिनदहाड़े घटने के बाद लोगों में रोष व्याप्त है. चांडिल बाजार के व्यवसायियों का कहना है कि दिन के उजाले में गोली मारकर किसी की हत्या की जा सकती है तो रात के अंधेरे में लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. कारोबारियों का कहना है कि पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएं और कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए ताकि भविष्य में बाजार में ऐसी घटना दोबारा ना घटे. इसे भी पढ़ें : टिप्पणीः">https://lagatar.in/comment-rupee-crash-a-period-of-difficulties-for-both-the-poor-and-the-rich/">टिप्पणीः

रूपया क्रैश, गरीब से लेकर अमीर तक के लिए मुश्किलों का दौर
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp