Search

चांडिल : 10 दिसंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी पारगाना नकुल बेसरा की जयंती

Chandil (Dilip Kumar) : पातकोम दिशोम के पूर्व पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा की जयंती 10 दिसंबर को धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. ईचागढ प्रखंड के टीकर स्थित पारगाना चौक में मनाए जाने वाले जयंती समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को पातकोम दिशोम माझी पारगाना महाल की बैठक हुई. चांडिल डैम स्थल स्थित योगा भवन में हुई इस बैठक में जयंती समारोह की रूपरेखा तय की गई. जयंती कार्यक्रम में सामाजिक व्यवस्था के तहत पौराणिक मान्यताओं पर प्रवचन भी दिया जाएगा. इसके साथ ही बच्चें में परंपरा की जानकारी मजबूत करने के लिए माझी पारगाना व्यवस्था पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-lakhi-puja-celebrated-in-bazar-haat-people-came-to-shop/">आदित्यपुर

: बाजार हाट में लखी पूजा की धूम, खरीदारी करने पहुंचे लोग

कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

मौके पर निर्णय लिया गया कि जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिनके घर में जो भी पुराना वाद्य यंत्र है उसे वे जयंती समारोह में लाएंगे और उसे बजाकर उसका प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही समारोह में पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें सोहराय नृत्य, दासांय नृत्य, नागड़े नृत्य का आयोजन किया जाएगा. मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता भी होगी. खेलकूद प्रतियोगिता में ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, तीरंदाजी, दौड़ समेत अन्य प्रतियोगिता होगी. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-district-level-purchase-committee-meeting-under-the-chairmanship-of-deputy-commissioner-concluded/">सरायकेला

: उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रय समिति की बैठक आयोजित

सफल आयोजन के लिए बनी कमेटी

पूर्व पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा की जयंती समारोह के आयोजन को लेकर एक समिति का गठन किया गया. समिति का अध्यक्ष पारगाना रामेश्वर बेसरा को बनाया गया है. सलाहकार गुरुचरण किस्कू को और समिति का सचिव सुकराम हेम्ब्रम, सह सचिव ज्योतिलाल हांसदा, कोषाध्यक्ष सुधीर किस्कू, सह कोषाध्यक्ष सोमचांद मार्डी, प्रेव प्रवक्ता फणीभूषण टुडू, सह प्रवक्ता बुद्धेश्वर किस्कू को बनाया गया है. इसके साथ ही समिति में 13 लोगों को सदस्य बनाया गया है. बैठक में पातकोम दिशोम के पारगाना रामेश्वर बेसरा के अलावा गुरुचरण किस्कू, बृहस्पति हांसदा, नेपाल बेसरा, हाराधन मार्डी, दुबराज बेसरा, महेंद्र नाथ टुडू, बैद्यनाथ टुडू समेत बड़ी संख्या में माझी बाबा व अन्य गणमान्य शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp