alt="" width="213" height="300" /> Chandil : नीमडीह थाना क्षेत्र के उगडीह गांव निवासी उपेन महतो (50 वर्ष) का शव उसके घर के अंदर से पुलिस ने बुधवार को बरामद किया. जानकारी के अनुसार उपेन महतो पुराना पेट्रोल पंप उगडीह स्थित अपने घर के अंदर मृत पड़ा था. उसका परिवार उगडीह ऊपर बस्ती में रहता है. मंगलवार को जब उपेन महतो उगडीह अपने ऊपर बस्ती घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. बुधवार की दोपहर को उपेन महतो का शव घर के अंदर पाया गया. कमरा अंदर से बंद था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-blocked-the-gate-of-tslpl-mine-in-noamundi-and-baraiburu-from-6-am/">किरीबुरु
: झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उपेन की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चलेगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के शरीर पर चोट का निशान भी है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment