Search

चांडिल : एनएच-33 में भुईयाडीह के निकट तेज रफ्तार कार पुलिया से नीचे गिरी, चालक की मौत

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना अंतर्गत भुईयाडीह के निकट टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर स्थित पुलिया से टकराने के बाद एक कार पानी में गिर गई. इस दुर्घटना में कार चालक की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में सवार एक अन्य युवक किसी प्रकार से निकलकर डूबने से बच गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार से दोनों युवक रांची से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान भुइयांडीह के सामने कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से टकरा गई. रेलिंग से टकराने के बाद कार पुल से नीचे पानी में जा गिरी. पानी में डूबने से कार के चालक अरमान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक जमशेदपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. दुर्घटना में कार में सवार दूसरे युवक को मामूली रूप से चोट आई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-alert-issued-to-the-people-living-on-the-banks-of-the-river/">जमशेदपुर

:  नदी किनारे रहने वालों को किया गया अलर्ट

समाजसेवी शेखर गांगुली ने पानी में घुसकर चालक को निकाला

दुर्घटना के बाद उक्त सड़क से होकर समाजसेवी शेखर गांगुली कहीं जा रहे थे. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल वे घटनास्थल पर पहुंचे और पानी में उतर कर चालक को गाड़ी से बाहर निकाला. उसके बाहर निकलने से पहले ही चालक की मृत्यु हो चुकी थी. बताया गया कि पानी में कार के गिरने के बाद चालक उसमें फंस कर रह गया था. दुर्घटना की सूचना चांडिल थाना की पुलिस को देने के बाद एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-8-feet-python-caught-in-a-net-in-the-drain-villagers-will-hand-over-to-the-forest-department/">बहरागोड़ा:

नाला में लगे जाल में फंस गया 8 फीट का अजगर, वन विभाग के हवाले करेंगे ग्रामीण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp