जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने बताया कि जप्त वाहनों की जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ओवरलोड माल के लिए सरकार के नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई अब अलग-अलग क्षेत्र में लगातार की जाएगी. कई बार इस संबंध में शिकायत मिलती रहती है कि वाहनों में ओवरलोड परिवहन किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू लेकर चलने वाले वाहनों में चालान से अधिक बालू की ढुलाई की जाती है. इसे भी पढ़ें : मोहन">https://lagatar.in/mohan-bhagwat-said-it-is-better-if-a-person-stays-away-from-ego-if-he-doesnt-leave-it-he-will-fall-into-a-pit/">मोहनभागवत ने कहा, व्यक्ति अहंकार से दूर रहे तो अच्छा, नहीं छोड़ा, तो गड्ढे में गिर जायेगा… [wpse_comments_template]

Leave a Comment