Search

Chandil : ईचागढ़ में बालू लदा दो हाइवा व आयरन लदा एक ट्रक जप्त

Chandil (Dilip Kumar) : जिला परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने को लेकर सक्रिय हो गया है. मंगलवार को सुबह जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने अपनी टीम के साथ ईचागढ़ थाना क्षेत्र में ओवरलोड परिचालन के खिलाफ अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान उन्होंने रांगामाटी-सिल्ली सड़क पर टीकर स्थित ईचागढ़ थाना के सामने बालू लदे दो हाइवा और आयरन लदे एक ट्रक को जप्त किया है. बताया जा रहा है कि तीनों वाहनों पर निर्धारित क्षमता से अधिक माल लोड है. तीनों वाहनों को जप्त करते हुए उन्होंने ईचागढ़ थाना को सौंप दिया है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने बताया कि जप्त वाहनों की जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ओवरलोड माल के लिए सरकार के नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई अब अलग-अलग क्षेत्र में लगातार की जाएगी. कई बार इस संबंध में शिकायत मिलती रहती है कि वाहनों में ओवरलोड परिवहन किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू लेकर चलने वाले वाहनों में चालान से अधिक बालू की ढुलाई की जाती है. इसे भी पढ़ें : मोहन">https://lagatar.in/mohan-bhagwat-said-it-is-better-if-a-person-stays-away-from-ego-if-he-doesnt-leave-it-he-will-fall-into-a-pit/">मोहन

भागवत ने कहा, व्यक्ति अहंकार से दूर रहे तो अच्छा, नहीं छोड़ा, तो गड्ढे में गिर जायेगा…
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp