: स्पंज आयरन कंपनियों के प्रदूषण से त्राहि-त्राहि कर रहे चांडिल प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण
औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों से भी लगा चुके है गुहार
समय बीतता गया और क्षेत्र में कई औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित हुए. औद्योगिक प्रतिष्ठानों के बड़े व भारी वाहन भी इस सड़क का इस्तेमाल कर रहे है. इस बदहाल सड़क पर वाहन तो क्या पैदाल चलना भी ग्रामीणों के लिए दूभर हो गया है. विशेषकर गर्भवती व धातृ माताओं, बीमारग्रस्त लोगों और बुढ़े-बुजुर्गों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में इस पथ पर किसी भी प्रकार के वाहन चालक आने-जाने में कतराते हैं. पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रबुध नागरिकों ने उक्त सड़क की मरम्मति करवाने के लिए स्थानीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों से भी मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन सड़क की स्थिति अबतक नहीं सुधरी है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/chandil-villagers-of-chandil-block-area-are-suffering-due-to-pollution-of-sponge-iron-companies/">आदित्यपुर: शिक्षक संघ ने डीएसई को शिक्षण कार्य की समस्याएओं से कराया अवगत
सांसद-विधायक से लगा चुके गुहार
चावलीबासा पंचायत स्थित उक्त बदहाल सड़क की मरम्मति की मांग पर स्थानीय ग्रामीण कई बार सांसद संजय सेठ को मांग पत्र सौंप चुके हैं. इसके साथ ही स्थानीय विधायक सविता महतो से भी गुहार लगा चुके हैं. जनलप्रतिनिधियों से बात नहीं बनता देख ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है. पत्र की प्रतिलिपि जिले के उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी को भी भेजा है. पत्र में पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान समेत प्रबुद्ध नागरिकों का हस्ताक्षर है. ग्रामीणों ने एनएच 33 स्थित चावलीबासा मोड़ से भाया गौरडीह, काशीडीह, सिंगाती होते हुए मिरुडीह में चौका-पातकुम लिंक रोड को प्राथमिकता के तौर पर विभाग को अवगत कराते हुए उक्त सड़क का मरम्मति कराने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-villagers-of-chandil-block-area-are-suffering-due-to-pollution-of-sponge-iron-companies-2/">चांडिल: स्पंज आयरन कंपनियों के प्रदूषण से त्राहि-त्राहि कर रहे चांडिल प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण [wpse_comments_template]

Leave a Comment