: शादी के एक माह बाद ही प्रेमी संग भागी पत्नी, थाने में प्राथमिकी
चांडिल : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच का जल सत्याग्रह सोमवार को

Chandil (Dilip Kumar) : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले विस्थापितों के चरणबद्ध तरीके से किए जा रहे आंदोलन के क्रम में सोमवार को जल सत्याग्रह किया जाना है. आंदोलन की जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने बताया कि जल सत्याग्रह में चांडिल डैम के 84 मौजा के 116 गांव के विस्थापित शामिल होंगे. बरसात के समय चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद हर वर्ष विस्थापितों का घर व खेत जलमग्न होता रहा है. पुनर्वास की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण विस्थापितों को मजबूरन स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन, मंदिर या किसी अन्य खाली पड़े भवनों में जाना पड़ता है. विस्थापितों के समस्याओं के समाधान की मांग पर मंच के बैनर तले 16 जून से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंच के चरणबद्ध आंदोलन का परिणाम है कि इस वर्ष पानी बढ़ने से पहले ही गेट खोल दिया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-wife-eloped-with-lover-after-one-month-of-marriage-fir-in-police-station/">जमशेदपुर
: शादी के एक माह बाद ही प्रेमी संग भागी पत्नी, थाने में प्राथमिकी
: शादी के एक माह बाद ही प्रेमी संग भागी पत्नी, थाने में प्राथमिकी
Leave a Comment