Search

चांडिल : रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में इस बार परिवर्तन की लहर : सुनील महतो

  • झूठे वादे व प्रलोभन में ना आए मतदाता, अस्मिता की रक्षा के लिए करे वोट
Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड आंदोलनकारी सह जेबीकेएसएस-जेएलकेएम के सक्रिय सदस्य सुनील कुमार महतो ने कहा कि इस बार चुनाव में रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है. लोग अपना भविष्य स्वर्णिम बनाने और समग्र विकास के लिए मतदान करने वाले हैं. देश व राज्य की दिशा और दशा परिवर्तन के लिए ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता लोकसभा चुनाव में एक नया इतिहास बनाने का संकल्प लिए है. उन्होंने कहा कि लोग अब उम्मदवारों की तुलनात्मक चर्चा कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/no-relief-to-hemant-soren-from-supreme-court-sc-said-rejecting-the-petition-sibal-said-let-the-petition-be-withdrawn/">हेमंत

सोरेन को SC से राहत नहीं, कोर्ट ने कहा- याचिका खारिज कर रहे, सिब्बल बोले-याचिका वापस लेने दें
बाहर के जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण अपने विकास के बारे में सोच भी नहीं पा रहे हैं. इसलिए मतदाता इस चुनाव में झारखंड के भूमिपुत्र को ही अपना जनप्रतिनिधि बनाने के लिए ठान चुके हैं. पारगामा पंचायत के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ईचागढ़ के मतदाता अब जाग चुके हैं और अपने भविष्य के बारे में सोच रहे हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-construction-of-multi-storey-commercial-building-on-hig-plot-of-housing-board/">आदित्यपुर

: आवास बोर्ड की एचआईजी प्लॉट पर बहुमंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग का हो रहा निर्माण

भावी योजनाओं की दे रहे जानकारी

जेबीकेएसएस-जेएलकेएम के रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो के समर्थन में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. रोज दर्जनों गांवों में ग्रामीण मतदाताओं से मिलकर झारखंड नव निर्माण की संकल्प, रोजगार, स्थानीय नीति, नियम-कानून, भ्रटाचार पर रोक, हक-अधिकार, झारखंडी भाषा-संस्कृति की रक्षा, पहचान समेत राज्य की सर्वांगीण विकास के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-minister-alamgir-alam-for-five-days-court-gives-permission/">मंत्री

आलमगीर आलम से पांच दिनों तक पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत
इस दौरान जेएलकेएम-जेबीकेएसएस समर्थित उम्मीदवार देवेंद्र नाथ महतो को हेलमेट छाप चुनाव चिन्ह पर वोट देकर विजय बनाने की अपील की जा रही है. मंगलवार को पारगामा पंचायत में मतदाताओं के साथ बैठक कर और डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर लोगों से समर्थन मांगा गया. मौके पर सुनील कुमार महतो ने कहा कि झारखंड के आदिवासी-मूलवासी बहुत दिनों से शोषित-पीड़ित है. इस बार वे किसी राजनीतिक दले के झूठे वादे और प्रलोभन में नहीं आएंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp