: चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
हेमंत सरकार की नाकामियों को जनता को बताएं- सांसद
सांसद ने आजसू कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि ओवर कॉन्फिडेंस में ना रहें. अपने-अपने पंचायत में रहकर जनता के घर-घर जाएं और पार्टी के उपलब्धियों को बताएं. वहीं हेमंत सरकार की नाकामियों से भी जनता को अवगत कराएं. दूसरी खबरझारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस ने शहीद शेख भिखारी-टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया
झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस ने महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का 166वां शहादत दिवस शहीद स्थल चुटूपालु घाटी में मनाया. इस मौके पर अमर शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद अमानत अली अंसारी ने कहा कि अमर शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह की शहादत अतुल्यनीय है. देश की स्वतंत्रता के आंदोलन में अहम योगदान रहा है. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले इन योद्धाओं को यहां बरगद के पेड़ पर लटका कर फांसी दी गई थी. उनके बलिदान और शौर्य से हमलोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. तीसरी खबरराष्ट्रीय सेवा मंच ने 100 गरीबों को कराया भोजन
राष्ट्रीय सेवा मंच ने प्रत्येक सप्ताह की भांति रविवार को गरीबों को भोजन कराया. दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से साप्ताहिक बाजार भुरकुंडा में दातून-पत्तल बेचने आये गरीबों को भोजन कराया गया. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह ने बताया कि समाजसेवी सह भुरकुंडा के व्यवसायी अजय गोयल और सौंदा बस्ती के राम अवतार प्रसाद के सौजन्य से करीब 100 गरीब महिला-पुरूष व बच्चों के बीच पूरी-सब्जी व जलेबी का वितरण किया गया. मौके पर समाजसेवी अजय गोयल ने कहा कि ऐसे नेक सामाजिक कार्यों में सबों को तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है. यही इंसानियत व मानव धर्म भी है. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/announcement-of-jharkhand-jdu-will-contest-elections-on-respectable-seats/">झारखंडजदयू का ऐलानः सम्मानजनक सीटों पर लड़ेंगे चुनाव चौथी खबर
मुखिया संघ का वनभोज सह मिलन समारोह
सीसीएल सौंदा रेस्ट हाउस में रविवार को पतरातू प्रखंड मुखिया संघ के तत्वावधान में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह जबकि संचालन किशोर कुमार महतो ने किया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पतरातू बीडीओ हलधर सेठी व विशिष्ट अतिथि प्रखंड उपप्रमुख बबीता पांडेय उपस्थित हुए. मौके पर प्रखंड व अपने-अपने क्षेत्र की बेहतरी पर चर्चा की गई. कहा गया कि जन समस्याओं का समाधान करते हुए पंचायत का चहुमुंखी विकास हम जनप्रतिनिधियों का मुख्य उद्देश्य है. समारोह में सभी मुखियाओं ने अपने पंचायत की समस्याओं से बीडीओ हलदर सेठी को अवगत कराया. साथ ही मुखिया संघ ने अपनी मानदेय की भुगतान व पंचायत में योजनाओं की सही जानकारी की बात पुरजोर तरीके से उठाया. जिस पर बीडीओ ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें– 77">https://lagatar.in/the-governor-sought-advice-from-the-attorney-general-regarding-the-bill-expanding-the-scope-of-77-percent-reservation/">77प्रतिशत आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाले विधेयक को लेकर राज्यपाल रमेश बैस ने अटॉर्नी जनरल से मांगी सलाह पांचवीं खबर

Leave a Comment