Chandwa : चंदवा में शुक्रवार को ट्रैक्टर का डाला पलटने से 4 महिलाएं घायल हो गयी. सभी महिलाएं अपने गांव लावागाई कुडू से एक ट्रैक्टर के डाला में सवार होकर चितरपुर जा रही थी. तभी अमझरिया पुलिस पिकेट के नजदीक ड्राइवर ने ट्रैक्टर से अपना संतुलन खो दिया, जिससे ट्रैक्टर का डाला पलट गया और उसमे सवार सभी चार महिलाएं घायल हो गयी. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से चंदवा लाया गया. जहां डॉ. बड़ाईक और अस्पताल कर्मियों ने सभी महिलाओं का इलाज किया. घायल महिलाओं में महबी उरांव, रुपन उरांव, तेतरी उरांव, सतेन उरांव शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा : बांकदह-गुहियापाल सड़क पर उभरे नुकीले पत्थर, ग्रामीण परेशान
[wpse_comments_template]