Search

चंदवा : डीएसपी ने की छापेमारी, 25 टन अवैध स्क्रैप लदे ट्रक को पकड़ा

  • डीएसपी ने ट्रक को चंदवा थाना को सौंपा, जांच में जुटी पुलिस 
  • स्क्रैप माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
  • चोरों के लिए चारागाह बना बंद अभिजीत ग्रुप का पावर प्लांट
Chandwa : लातेहार डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने शनिवार देर रात चंदवा थाना क्षेत्र से एक अवैध स्क्रैप लदे बारह चक्का ट्रक को पकड़कर चंदवा थाना को सौंप दिया है. ट्रक में लगभग 25 टन अवैध स्क्रैप लोड है. जब्त लोहा चकला स्थित बंद पड़े अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट का बताया जा रहा है. इधर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. देर रात हुई कार्रवाई के बाद से स्क्रैप माफियाओं में हड़कंप मचा है. मिली जानकारी के अनुसार लातेहार डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि तिलैयाटांड़ स्थित एक कबाड़ी संचालक के द्वारा एक बारह चक्का ट्रक में चोरी का लोहा लोड कर अन्यत्र कहीं भेजा जा रहा है. सूचना के आधार पर डीएसपी ने छापेमारी अभियान चलाकर उक्त ट्रक को एनएच 75 रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर लुकुइया के समीप धर दबोचा और जांच के लिए उसे चंदवा थाना के सुपुर्द कर दिया. एक सप्ताह पूर्व भी पुलिस के द्वारा एक ट्रक को पकड़कर छोड़ने की चर्चा का बाजार गर्म है. बताया जाता है कि चंदवा पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व भी एक लोहा लदे ट्रक को पकड़ा था, लेकिन उसे यह कहकर छोड़ दिया गया कि ट्रक में लोड लोहे के कागजात वैध है. बाजार में इस बात की चर्चा जोर-शोर से है कि एक सप्ताह पूर्व पुलिस द्वारा छोड़े गए लोहे और बीती रात डीएसपी के द्वारा पकड़े गए लोहे का मालिक एक ही है. इसे भी पढ़ें : बेगूसराय">https://lagatar.in/begusarai-illegal-mini-gun-factory-busted-9-smugglers-including-two-employed-teachers-arrested/">बेगूसराय

: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो नियोजित शिक्षक समेत 9 तस्कर गिरफ्तार

चोरों का चारागाह बना बंद अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट

बताते चलें कि प्रखंड के चकला बाना गांव स्थित बंद पड़े अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट जो कि अब लिक्विडिटेशन में चला गया है. अब वह चोरों का चारागाह बन गया है. लिक्विडेशन में बोली लगाने वाली कंपनी तो दिन के उजाले में स्क्रैप काटकर लेकर जा रही है. मगर दूसरी ओर अवैध रूप से स्क्रैप का कारोबार रात के अंधेरे में हो रहा है. प्रतिदिन करीब 50 टन अवैध स्क्रैप का कारोबार चंदवा और बालूमाथ थाना क्षेत्रों में किया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 रुपये प्रतिकिलो चोरों से स्क्रैप खरीदा जाता है और उसे क़रीब 33 से लेकर 35 रुपये प्रतिकिलो चंदवा और बालूमाथ के कबाड़ी दुकानों में बेचा जा रहा है.

पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं रूक रही है चोरी

समय-समय पर पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर अवैध स्क्रैप को पकड़ा जात है. लेकिन इसके बाद भी बंद प्लांट से लोहा चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा. लोहा चोरी के दौरान कई बार हादसे भी हो रहे हैं. अबतक कई लोग अपनी जान भी लोहा चोरी के दौरान गंवा चुके हैं. कई अपंग हो गए. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-chhattisgarhs-truck-driver-was-killed-and-hanged-accused-arrested/">रांचीः

छत्तीसगढ़ के ट्रक चालक की हत्या कर फंदे से लटकाया था शव, आरोपी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp