Search

राष्ट्रपति दौरे को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जानें दो दिनों का पूरा रूट प्लान

Ranchi :  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई से दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. इस दौरान वे देवघर और धनबाद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए झारखंड पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची, धनबाद और देवघर तीनों जिलों की पुलिस अलर्ट पर है. दूसरी तरफ रांची पुलिस ने भी राष्ट्रपति दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए हैं. 

31 जुलाई को रांची में इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था : 

- सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक पूरे शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

- शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों पर भी रोक. 

- शाम 4 से 7 बजे तक, कांके, रातु, काठीटांड, कटहल मोड़ जाने वाले वाहन मेन रोड,लालपुर रोड,कांटाटोली फ्लाई ओवर, बुटी मोड़ होते हुए रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

- कांके रोड, रातु रोड, कटहल मोड़,काठीटांड की ओर से आने वाले वाहन भी कांके रिंग रोड, बोडेया रोड, बुटी मोड़, कांटाटोली फ्लाई ओवर होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे. 

- शाम चार बजे से रात सात बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड (किशोरगंज चौक), न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, और राजभवन मोड़ तक की सड़कों का कम से कम उपयोग करें. 

- अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक तक ऑटो और टोटो प्रतिबंधित रहेंगे. 

आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को भी थोड़े समय के लिए डायवर्ट या रोका जा सकता है.

 

एक अगस्त को रांची में ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था : 

- सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा.

- सुबह सात बजे से 11 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.

- कांके रोड, रातु रोड, कटहल मोड़,काठीटांड की ओर से आने वाले वाहन भी कांके रिंग रोड, बोडेया रोड, बुटी मोड़, कांटाटोली फ्लाई ओवर होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे. 

- शाम चार बजे से रात सात बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड (किशोरगंज चौक), न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, और राजभवन मोड़ तक की सड़कों का कम से कम उपयोग करें. 

- अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक तक ऑटो और टोटो प्रतिबंधित रहेंगे. 

आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को भी थोड़े समय के लिए डायवर्ट या रोका जा सकता है.

 

एयरपोर्ट जाने वालों के लिए विशेष निर्देश

31 जुलाई को जिन यात्रियों की फ्लाइट 5 बजे से 6:30 बजे के बीच है, वे शाम 4:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं.

1 अगस्त को जिनकी फ्लाइट 8 से 10 बजे के बीच है, वे सुबह 7:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं.  

 

देवघर एम्स और धनबाद आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

राष्ट्रपति मुर्मू के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वे 31 जुलाई को रांची आयेंगी. इसके बाद एक अगस्त को देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. इसके अलावा धनबाद में 99 साल पुराने आईआईटी इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईएसएम) के 45वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp