Search

'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी टास्क के दौरान हंगामा, मृदुल तिवारी हुए घायल

Lagatar desk  : सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है. शो के शुरुआती हफ्ते में ही घरवालों के बीच दोस्ती और दुश्मनी का खेल शुरू हो चुका है. इसी बीच घर में दूसरा कैप्टेंसी टास्क शुरू हुआ, जिसमें जबरदस्त हंगामा देखने को मिला.

 

 


कैप्टेंसी टास्क में मचा बवाल, मृदुल तिवारी घायल

दूसरे कैप्टेंसी टास्क में कंटेस्टेंट्स ने पहले आने की होड़ में एक-दूसरे को पीछे धकेलना शुरू कर दिया. इसी बीच कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी को गंभीर चोट लग गई. बताया जा रहा है कि टास्क के दौरान धक्का-मुक्की में मृदुल गिर पड़े, जिससे उनके होंठ पर चोट आई. आवेज और गौरव खन्ना उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता के लिए बाथरूम एरिया में लेकर गए.इस घटना के चलते बिग बॉस को टास्क बीच में रोकना पड़ा.

 

अभिषेक पर लगा धक्का मारने का आरोप

हालिया प्रोमो में दिखाया गया कि टास्क के दौरान एक मशीन लगाई गई थी जो नया कप्तान तय करती. कंटेस्टेंट्स लाइन में खड़े थे, तभी अभिषेक धक्का मारते हुए सबसे आगे निकलते नजर आए. इस पर नेहल चुडासमा ने अभिषेक की हरकत पर सवाल उठाए. इसके बाद अभिषेक और बसीर अली के बीच जमकर बहस हुई.

 

बसीर अली बने नए कप्तान

जानकारी के अनुसार , दो राउंड के इस कैप्टेंसी टास्क में अंततः बसीर अली ने अभिषेक को पीछे छोड़ते हुए कप्तानी हासिल कर ली है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि एपिसोड प्रसारित होने के बाद ही हो सकेगी.

 

नॉमिनेशन टास्क में छाए मृदुल तिवारी

नॉमिनेशन टास्क के दौरान भी मृदुल तिवारी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. सोशल मीडिया पर उनके गेम की जमकर तारीफ हो रही है. मृदुल ने ‘बिन पेंदी का लोटा’ कहकर कुनिका को आड़े हाथों लिया और तान्या को भी जमकर जवाब दिए.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp