Search

'जॉली एलएलबी 3' को राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की

Lagatar desk : अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक गाना ‘भाई वकील है’ रिलीज किया, जिसे लेकर फिल्म विवादों में घिर गई.

गीत ‘भाई वकील है’ पर हुआ विवाद


हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक गाना ‘भाई वकील है’ रिलीज किया था, जिस पर कुछ वकीलों ने आपत्ति जताई. उनका आरोप था कि इस गीत और फिल्म के ट्रेलर में ऐसे अंश हैं जो न्यायपालिका और वकील समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने, गीत को हटाने, सीबीएफसी का सर्टिफिकेट रद्द करने और निर्माताओं से माफी मंगवाने की मांग की गई थी.

 

हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाएं


याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और बृज राज सिंह की खंडपीठ ने सभी याचिकाएं खारिज कर दीं. कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि फिल्म के ट्रेलर, टीज़र या गीत में ऐसा कोई भी आपत्तिजनक अंश नहीं पाया गया, जिससे वकील समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंचती हो. न्यायालय ने कहा कि फिल्म की रिलीज रोकने के लिए यह याचिकाएं पर्याप्त आधार नहीं हैं.

 

अब 19 सितंबर को होगी रिलीज


कोर्ट के फैसले के बाद अब फिल्म की रिलीज का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है. निर्देशक सुभाष कपूर की इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर साथ नजर आएंगे. इनके अलावा सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिकाओं में हैं.‘जॉली एलएलबी 3’ अब 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp