Search

प्रदेश कांग्रेस में गहमागहमी, टिकटों को लेकर लॉबिंग तेज

रामटहल चौधरी भी थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन, रांची सीट पर दावेदारी

Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस में गहमागहमी, बेचैनी और सस्पेंस बरकरार है. एक तरफ भाजपा ने राज्य के सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वहीं प्रदेश कांग्रेस में अब तक सस्पेंस बरकरार है. चर्चा है कि बुधवार की देर रात या गुरुवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. बावजूद इससे अंतिम समय तक टिकट की दावेदारी को लेकर लॉबिंग की जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और आलमगीर आलम दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. वहीं भाजपा के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इसकी पुष्टि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी की है. हालांकि नेताओं ने कहा है कि पार्टी ने रामटहल चौधरी को टिकट देने का वादा नहीं किया है. अगर बिना शर्तों के वह कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं तो वह हो सकते हैं.

घनघना रही फोन की घंटी

स्क्रीनिंग कमेटी की होने वाली बैठक को लेकर टिकट की रेस में शामिल नेताओं की बेचैनी भी बढ़ गई है. प्रदेश से लेकर दिल्ली तक फोन की घंटी घनघना रही है. गोड्डा और धनबाद सहित अन्य सीटों के लिए टिकट की रेस में शामिल नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. फिलहाल अभी कोई श्योर शॉट की स्थिति नहीं दिख रही. टिकट पर संशय बरकरार है.

2019 में भाजपा से दिया था इस्तीफा

राम टहल चौधरी 1991 से 2004 और फिर 2014 से 2019 तक रांची से सांसद रहे थे. 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए टिकट से इनकार किए जाने पर उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने 2019 में रांची से निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें 2.5 फीसदी से भी कम वोट मिले थे. रामटहल चौधरी इससे पहले बिहार विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-two-including-former-congress-leader-shot-dead-in-chainpur/">पलामू

: चैनपुर में गोली मारकर पूर्व कांग्रेस नेता समेत दो की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp