Chapra : जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजिदभोरहा गांव में शुक्रवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 10 लोग झुलस गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सिलेंडर ब्लास्ट की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
घटना गांव के पूर्व वार्ड सदस्य राजकिशोर राय के घर पर हुई. जानकारी के मुताबिक, राजकिशोर के बेटे बबलू राय गैस सिलेंडर लगा रहे थे, तभी अचानक धमाका हो गया. तेज आवाज के साथ हुए विस्फोट से आसपास के घरों की खिड़कियां हिल गईं और लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए.
झुलसे हुए लोगों में बबलू राय, उमाशंकर प्रसाद आशा देवी समेत कुल 10 लोग शामिल हैं. सभी घायलों को मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर 6 लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ नरेश पासवान और थाना प्रभारी अजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और सिलेंडर फटने की वजह जानने की कोशिश की जा रही है.
https://lagatar.in/ed-files-chargesheet-against-plfi-supremo-dinesh-gop-and-20-others-including-his-two-wives
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment