Chapra : जिले में ड्यूटी के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर की अचानक ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई. मृतक की पहचान राणा प्रताप मंडल (53 वर्षीय)के रूप में हुई है, जो अवतार नगर थाना में पदस्थापित थे और NH-19 पर स्थित हराजी मोड़ SST चेकपोस्ट पर तैनात थे.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के करीब 3:45 बजे उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद दंडाधिकारी को बताया कि उनके सिर में तेज दर्द हो रहा है. इसके बाद वे शौचालय की ओर गए, जहां अचानक बेहोश होकर गिर पड़े.
पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ब्रेन हैमरेज बताया जा रहा है.
घटना के समय मृतक के नाक और कान से खून बह रहा था. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, जिसके बाद वे सहरसा से छपरा के लिए रवाना हो गए हैं. एसआई राणा प्रताप मंडल के असामयिक निधन पर जिले के पुलिस महकमे और सहकर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment