Search

फतेहपुर के ग्रामीणों का आरोप, होमगार्ड से वसूली करा रहे थाना प्रभारी

Jamtara: फतेहपुर के थाना प्रभारी सुमन कुमार पर होमगार्ड द्वारा वसूली करवाने का आरोप लग रहा है. यह इलाका विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो के क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त को इसके लिए बकायतदा शिकायत पत्र दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि होमगार्ड नरसिंह मंडल से आमलोग परेशान हैं. वह खुलेआम थाना प्रभारी के लिए पैसा वसूलता है. इसे भी पढ़ें-पुलिस">https://lagatar.in/police-reveals-bike-thief-gang-three-arrested/36721/">पुलिस

ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार नरसिंह कहता है कि जो वह बोलेगा वही होगा. उसे थाना प्रभारी का संरक्षण है. दरअसल इस मामले को शुभम कृति ने ट्वीट किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने रीट्वीट करते हुए जिला प्रशासन और झारखंड पुलिस से कहा है कि यह मामला कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. इसपर क्या आवश्यक कार्रवाई करना चाहेंगे. देखें वीडियो-  

पहले भी लगे हैं आरोप

बताया जाता है कि थाना प्रभारी सुमन कुमार पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. इसके पूर्व हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना में वे पदस्थापित थे. तब श्रमदान कर सड़क बना रहे ग्रामीणों से पचास हजार रुपये घूस लेने के आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. तब उनका ट्रांसफर हजारीबाग से पाकुड़ हो गया था. इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट">https://lagatar.in/highcourt-bans-juvnl-mds-salary/36750/">हाईकोर्ट

ने JUVNL के एमडी के वेतन पर लगाई रोक

एक साल में  ही मिहिजाम पहुंच गये

बताया जाता है कि वे अधिक दिन नहीं रहे. एक साल बाद पैरवी करवाकर जामताड़ा पहुंच गये. यहां उन्हें मिहिजाम थाना मिल गया. बाद में अपनी करतूतों के कारण फिर हटना पड़ा. अब वे फतेहपुर पहुंच गये हैं. यहां एक बार फिर अपनी हरकतों से चर्चा में हैं. इसे भी पढ़ें- ESIC">https://lagatar.in/vacancy-on-the-posts-of-senior-resident-in-esic-hospital-adityapur-see-update-here/36582/">ESIC

हॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp