ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार नरसिंह कहता है कि जो वह बोलेगा वही होगा. उसे थाना प्रभारी का संरक्षण है. दरअसल इस मामले को शुभम कृति ने ट्वीट किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने रीट्वीट करते हुए जिला प्रशासन और झारखंड पुलिस से कहा है कि यह मामला कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. इसपर क्या आवश्यक कार्रवाई करना चाहेंगे. देखें वीडियो-
पहले भी लगे हैं आरोप
बताया जाता है कि थाना प्रभारी सुमन कुमार पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. इसके पूर्व हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना में वे पदस्थापित थे. तब श्रमदान कर सड़क बना रहे ग्रामीणों से पचास हजार रुपये घूस लेने के आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. तब उनका ट्रांसफर हजारीबाग से पाकुड़ हो गया था. इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट">https://lagatar.in/highcourt-bans-juvnl-mds-salary/36750/">हाईकोर्टने JUVNL के एमडी के वेतन पर लगाई रोक
ऐसा मामला कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता हैं ,से संबंधित विषय मेरे संज्ञान में आया है. @Dist_Admin_Jmt">https://twitter.com/Dist_Admin_Jmt?ref_src=twsrc%5Etfw">@Dist_Admin_Jmt
">https://t.co/Q1pQet19qt">https://t.co/Q1pQet19qt
उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करना चाहेंगे। @JharkhandPolice">https://twitter.com/JharkhandPolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@JharkhandPolice
@jamtarapolice">https://twitter.com/jamtarapolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@jamtarapolice
https://t.co/Q1pQet19qt
— Rabindranath Mahato (@Rabindranathji) March">https://twitter.com/Rabindranathji/status/1369230824915173382?ref_src=twsrc%5Etfw">March
9, 2021
एक साल में ही मिहिजाम पहुंच गये
बताया जाता है कि वे अधिक दिन नहीं रहे. एक साल बाद पैरवी करवाकर जामताड़ा पहुंच गये. यहां उन्हें मिहिजाम थाना मिल गया. बाद में अपनी करतूतों के कारण फिर हटना पड़ा. अब वे फतेहपुर पहुंच गये हैं. यहां एक बार फिर अपनी हरकतों से चर्चा में हैं. इसे भी पढ़ें- ESIC">https://lagatar.in/vacancy-on-the-posts-of-senior-resident-in-esic-hospital-adityapur-see-update-here/36582/">ESICहॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

Leave a Comment