Search

कमीशनखोरी के आरोप में प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ जांच का आदेश


Ranchi :  ग्रामीण विकास विभाग ने कमीशनखोरी के आरोप में मुसाबनी और घाटशीला के प्रखंड विकास पदाधिकारी पर लगे कमीशनखोरी के आरोपों की जांच का आदेश दिया है. विभाग ने इससे संबंधित आदेश पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को दिया है.


मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग में मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदिती शर्मा और घाटशीला प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा के खिलाफ योजनाओं में कमीशन लेने की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता बब्लू सोरेन ने यह आरोप लगाया है कि दोनों ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा योजनाओं में अलग अलग दरसे कमीशन की वसूली की जाती है. शिकायती पत्र में आंगनबाड़ी सेविका, मनरेगा, आवास योजना और मेजरमेंट बुक साइन करने के लिए कमीशन लेने का आरोप लगाया गया है. इन अधिकारियों पर आदिम जनजाति के लिए बनाये जाने वाले आवासों में भी कमीशन लेने का आरोप लगाया गया है.


मुख्यमंत्री सचिवालय ने ग्रामीण विकास विभाग को शिकायती पत्र भेज कर मामले की जांच कराने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री सचिवालय से मिले निर्देश के आलोक में ग्रामीण विकास विभाग के उपायुक्त को इससे संबंधित पत्र भेज कर मामले में जांच करने और जांच में मिली तथ्यों की जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.


कमीशनखोरी के आरोपों का ब्योरा

कमीशनखोरी के स्रोत  राशि
राशन डीलर  12 रुपये क्विंटल
एमबी साइन करना   10%
मनरेगा योजना  5%
आवास योजना   5%
आंगनबाड़ी सेविका   1000 रुपये महीना

 

https://lagatar.in/ramgarh-mound-collapsed-in-ccl-karma-project-sugia-8-10-people-feared-trapped

   

Follow us on WhatsApp