Search

नैनो यूरिया के प्रति किसानों को जागरूक करेगा रथ : आयुक्त

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने बुधवार को नैनो यूरिया रथ को रवाना किया. आयुक्त ने पलामू प्रमंडल के किसानों को नैनो यूरिया के प्रति जागरुकता को लेकर हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया. आयुक्त ने कहा कि इफको द्वारा नैनो यूरिया बनाया गया है. इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ताकि किसानों को इसका फायदा मिले. किसानों को नैनो यूरिया का बेहतर उपयोग लगेगा तो वे इसका उपयोग करेंगे. इसे ले जाने में आसानी होगी. कहा कि किसान फसल पर इसका स्प्रे करें, इसकी उपयोगिता को समझें और इसके उपयोग को बढ़ायें. इफको के क्षेत्र अधिकारी दिवाकर पुरान ने कहा कि नैनो यूरिया तरल सहकारी संस्था इफको ने किसानों के लिए नैनो यूरिया उपलब्ध कराया है. इसे भी पढ़ें- Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker

 Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय       

किसानों में जागरुकता आएगी

कहा कि किसानों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से रथ को रवाना किया गया. यह रथ 15 दिनों तक पलामू प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के विभिन्न गांवों में भ्रमण करेगा. साथ ही नैनो यूरिया के उपयोग एवं लाभ के संबंध में किसानों को जानकारी देगा. उन्होंने बताया कि सामान्य यूरिया की अपेक्षा तरल नैनो यूरिया से किसानों को काफी फायदा होगा. 240 रुपए में 500 एमएल की एक फाइल (शीशी) मिलती है. जो एक बोरी सामान्य यूरिया के बराबर है. एक फाइल को एक एकड़ भूमि पर लगे फसलों में छिड़काव किया जा सकेगा. मौके पर आयुक्त जटा शंकर चौधरी के अलावा उपनिदेशक जनसंपर्क आनंद, इफको के क्षेत्र अधिकारी दिवाकर पुरान, इफको किसान के क्षेत्र अधिकारी अवधेश तिवारी, आयुक्त के पीए जयंत कुमार, चियांकी मुखिया नन्हक सिंह, शशिकांत दुबे, चंदन कुमार और मुकेश प्रजापति मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरान

खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने,  इंडियन TV पर  बहस से मुद्दा  सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp