टेंपो में था चावल
Bokaro: चास पुलिस ने शनिवार को 6 क्विंटल PDS चावल बरामद किया. बताया जाता है कि पुलिस को टेंपो में पीडीएस चावल ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. बताया गया कि मुस्लिम मोहल्ला से टेंपो में 6 क्विंटल पीडीएस बोरा बदल कर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टेंपो सहित चावल जब्त किया और चास थाना ले गयी.
12 बोरों में था चावल
मौके पर पहुंचे चास के एमओ वीरेंद्र कुमार चावल की जांच करने में जुट गये. बताया जाता है कि टेंपो में 12 बोरों में 6 क्विंटल चावल भरा हुआ था. एमओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें डीएसओ द्वारा सूचना दी गई थी कि चास थाने में पीडीएस का चावल पकड़ा गया है. इसी सूचना पर थाने पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. बताया कि 12 बोरों में 6 क्विंटल चावल लदा मिला है. आगे की जांच की जा रही है.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment