Chatra : इटखोरी थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जहां मंगलवार की सुबह नवमी कक्षा की छात्रा मीना कुमारी का बाथरूम में शव बरामद हुआ है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – हिजाब विवाद : स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बाथरूम में छात्रा गिरी हुए उसके अन्य सहपाठियों ने देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधन को दी गई. जिसके बाद छात्रा की इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – वॉरेन बफे का कमाल, बर्कशायर के शेयर की कीमत 5 लाख डॉलर पहुंची, बन गया दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक
परिजनों ने वार्डन पर लगाया लापरवाही का आरोप
छात्रा के परिजनों ने वार्डन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि बाथरूम में गिरने से छात्रा की मौत हुई है, हालांकि मौत के पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – साहिबगंज : ट्रेन से 500 शराब की बोतलों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार