Search

चतरा: अवैध मादक पदार्थ पर नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय अंतरजिला समीक्षा बैठक

Chatra : अवैध मादक पदार्थ और अफीम की खेती पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को चतरा समाहरणालय में एक उच्च स्तरीय अंतरजिला समीक्षा बैठक आयोजित की गई. सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बोकारो जोनल आईजी सुनील भास्कर और हजारीबाग और चतरा जिलों के प्रभावित थाना क्षेत्रों के अधिकारी शामिल हुए.

 

बैठक में मुख्य रूप से फसली वर्ष 2025-2026 के दौरान अफीम की खेती पर शत-प्रतिशत नियंत्रण और रोकथाम की रणनीति पर चर्चा की गई. अधिकारियों ने अवैध गतिविधियों से जुड़े बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान, पूर्व में खेती वाले क्षेत्रों के भौतिक सत्यापन, और लंबित मामलों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की प्रगति की समीक्षा की.

 

इसके अतिरिक्त, अवैध अफीम के कारोबार में संलिप्त तस्करों की संपत्ति को फ्रीज करने, एनडीपीएस मामलों में जब्त माल के विनष्टीकरण और विभिन्न एजेंसियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी विस्तृत समीक्षा की गई.

 

बोकारो जोनल आईजी सुनील भास्कर ने  संबंधित थाना प्रभारियों को स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में अफीम की खेती नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खेती की तैयारी या पौधारोपण की जानकारी मिलते ही तत्काल वन विभाग के समन्वय से विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp