Medininagar : लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर बुधवार को मेदिनीनगर में पदयात्रा निकाली गई. कार्यक्रम की शुरुआत बाइपास रोड स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास से हुई. सबसे पहले बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर व सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर अतिथियों ने पौधे भी लगाये. पदयात्रा रेड़मा चौक, ओवरब्रिज, कचहरी चौक होते हुए मुख्य मार्गों से गुजरी. छह मुहान चौक पर इसका समापन किया गया. सैकड़ों की संख्या में छात्रों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया.
विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया, वह आज भी हमारी एकता और अखंडता की नींव है. उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि 150वीं जयंती का यह अवसर हमें देशहित में समर्पित रहने का संदेश देता है. समाज को जोड़ने और मजबूत करने में सरदार पटेल की भूमिका इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है. कार्यक्रम में परशुराम ओझा, रूपा सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व छात्र मौजूद रहे. सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment