Search

धनबादः चोरी-मारपीट से त्रस्त 20 परिवारों ने छोड़ा घर, रणधीर वर्मा चौक बना आशियाना

Dhanbad : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना स्थल अब मुसीबत के मारे परिवारों का आश्रय स्थल बन गया है. झरिया के सिंह नगर स्थित गुलगुलिया बस्ती के करीब 20 परिवार मारपीट व चोरी की घटनाओं से तंग आकर अपना घर-बार छोड़कर बुधवार से यहीं डेरा डाले हुए हैं. इनमें बूढ़े, बच्चे, महिलाएं व युवा शामिल हैं.


 उनलोगों ने बताया कि गुलगुलिया बस्ती के करीब 50 परिवार लंबे समय से असुरक्षा की स्थिति का सामना कर रहे हैं. बस्ती में अक्सल चोरी, मारपीट व गाली-गलौज की घटनाएं होती रहती हैं. इन्हीं 50 परिवारों में से 20 परिवार घर छोड़कर धरना स्थल पर रह रहे हैं. धरना स्थल पर डेरा जमाए निलमा व रखवाला गुलगुलिया ने बताया कि सिंह नगर के पास रहने वाले भुइयां समाज के कुछ लोग अक्सर घरों में घुसकर मारपीट, अभद्रता और महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करते हैं.


 इनका कहना है कि रोज-रोज की घटनाओं से परेशान होकर वे अब अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इनका का कहना है कि जब तक प्रशासन कार्रवाई नहीं करता और सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती, वे धरना स्थल पर रहेंगे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp