- शहीदों का सम्मान व सितारों की महफिल से सजेगा 22 नवंबर का जश्न
Ranchi : झारखंड विधानसभा अपनी 25वीं वर्षगांठ यानी रजत जयंती समारोह की भव्य तैयारियों में जुट गई है. आज विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर पूरे कार्यक्रम की समीक्षा की.
उन्होंने साफ निर्देश दिए कि झारखंड की गौरवमयी यात्रा को यादगार बनाने के लिए समारोह का आयोजन भव्य और अनुशासित तरीके से किया जाए.
22 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा परिसर में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह में राज्य के गौरव-शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा.
सीमा पर शहादत देने वाले जवानों, नक्सल अभियान में शहीद हुए वीरों तथा शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त पुलिसकर्मियों को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा.
इसके साथ ही राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले राष्ट्रपति पदक प्राप्त व्यक्तियों को भी मंच पर सम्मान मिलेगा. सभी पूर्व विधानसभा अध्यक्षों और पूर्व विधायकों को भी समारोह में विशेष सम्मान दिया जाएगा.
शाम 6 बजे से विधानसभा प्रांगण पूरी तरह रंगारंग माहौल में डूब जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक रूप कुमार राठौर अपनी मधुर आवाज से समां बांधेंगे. हास्य कवि डॉ दिनेश बावरा और हास्य कलाकार रविन्द्र जॉनी अपनी कविताओं की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मोहित करेंगे.
वहीं, झारखंड की लोक संस्कृति को जीवंत करने के लिए प्रमान्द नन्दा, मृणालनी अखोरी, टॉम मुर्मू और सुमी श्रेया द्वारा लोकगीत और लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों के आगमन, आवास और यातायात की व्यवस्थाओं को लेकर भी अध्यक्ष ने कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रजत जयंती का यह ऐतिहासिक अवसर झारखंड की पहचान और सम्मान से जुड़ा है, इसलिए व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, रांची जिला प्रशासन समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.




Leave a Comment