की रिपोर्ट, भाजपा की कमाई 50 फीसदी बढ़ी, राहुल गांधी ने जनता से पूछा, आपकी आमदनी कितनी बढ़ी?
डीजीपी के पहल पर दिया जा रहा है मोबाइल
डीजीपी की पहल पर राज्य के सभी जिलों में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिया जा रहा है. कि डीजीपी की पहल की वजह से जरूरतमंद छात्र-छात्राएं अब ऑनलाइन क्लास कर पाएंगे. डीजीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कोविड संक्रमण के दौरान सब कुछ ठप हो चुका था. स्कूल कॉलेज भी बंद हो गये थे. ऐसे में बच्चे ऑनलाइन क्लास ही कर रहे थे. इसके लिए मोबाइल या लैपटॉप की जरूर थी. यदि आपके पास भी कोई मोबाइल या लैपटॉप बेकार पड़ा है, तो उसे किसी भी थाने में दे दीजिए. इसे भी पढ़ें -मानगो">https://lagatar.in/mango-eye-examination-of-80-people-was-done-in-eye-check-up-camp-cataract-was-found-in-15/143678/">मानगो: नेत्र जांच शिविर में 80 लोगों के आंखों की जांच की गई, 15 में मोतियाबिंद पाया गया [wpse_comments_template]
Leave a Comment