Search

चतरा एसपी ने नौ छात्रों को दिया स्मार्टफोन, ऑनलाइन क्लास में मिलेगी मदद

Chatra : राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा की पहल का असर अब चतरा में भी दिखने लगा है. जरूरतमंद छात्रों को चतरा पुलिस ने पढ़ाई में मदद करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत शनिवार को एसपी ऑफिस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर नौ छात्रों को एसपी राकेश रंजन के द्वारा स्मार्टफोन व लैपटॉप दिया गया. स्मार्टफोन पाने वाले छात्रों में इंटर,दसवीं, नौवीं, आठवीं और सातवीं के छात्र शामिल हैं. मौके पर एसपी राकेश रंजन ने कहा है कि इस प्रकार की व्यवस्था से बहुत सारे गरीब बच्चों को ऑनलाइन क्लास करने में मदद मिलेगी, कार्यक्रम में छात्रों के अलावा अभिभावक और पुलिसकर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - एडीआर">https://lagatar.in/adr-report-bjps-earnings-increased-by-50-rahul-gandhi-asked-the-public-how-much-did-your-income-increase/143704/">एडीआर

की रिपोर्ट, भाजपा की कमाई 50 फीसदी बढ़ी, राहुल गांधी ने जनता से पूछा, आपकी आमदनी कितनी बढ़ी?

डीजीपी के पहल पर दिया जा रहा है मोबाइल

डीजीपी की पहल पर राज्य के सभी जिलों में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिया जा रहा है. कि डीजीपी की पहल की वजह से जरूरतमंद छात्र-छात्राएं अब ऑनलाइन क्लास कर पाएंगे. डीजीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कोविड संक्रमण के दौरान सब कुछ ठप हो चुका था. स्कूल कॉलेज भी बंद हो गये थे. ऐसे में बच्चे ऑनलाइन क्लास ही कर रहे थे. इसके लिए मोबाइल या लैपटॉप की जरूर थी. यदि आपके पास भी कोई मोबाइल या लैपटॉप बेकार पड़ा है, तो उसे किसी भी थाने में दे दीजिए. इसे भी पढ़ें -मानगो">https://lagatar.in/mango-eye-examination-of-80-people-was-done-in-eye-check-up-camp-cataract-was-found-in-15/143678/">मानगो

: नेत्र जांच शिविर में 80 लोगों के आंखों की जांच की गई, 15 में मोतियाबिंद पाया गया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp