Search

चतरा : हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटकों के साथ टीपीसी एरिया कमांडर रोहित गिरफ्तार

 Chatra :  हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटकों के साथ टीपीसी एरिया कमांडर रोहित चतरा से गिरफ्तार किया गया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहित को कुंदा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी रोहित से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार जल्द ही चतरा पुलिस पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-9-highwa-truck-submerged-in-ganga-river-due-to-overturning-of-cargo-ship-many-feared-dead/">साहिबगंज:

मालवाहक जहाज के पलटने से गंगा नदी में डूबे 9 हाईवा ट्रक, कई लोगों के मरने की आशंका

 गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी, कि डीपीसी एरिया कमांडर रोहित अपने दस्ते के साथ कुंडा क्षेत्र में घूम रहा है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.  सूचना के आधार पर एसपी ने पुलिस टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उग्रवादी रोहित को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो कार्बाइन, भारी मात्रा में विस्फोटक समेत कई अन्य सामान बरामद हुए हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-march-25-application-date-of-ayush-doctor-extended-common-people-can-also-complain-about-defection-suddenly-reached-china/">सुबह

की न्यूज डायरी।।25 मार्च।।आयुष चिकित्सक नियुक्ति की आवेदन तिथि बढ़ी।।आमलोग भी दलबदल की कर सकते हैं शिकायत।।अचानक पहुंचे चीन के विदेश मंत्री।।शुक्रवार को योगी की ताजपोशी।।इसके अलावा कई खबरें और वीडियो. [wpse_comments_template][wpdiscuz-feedback id="w2m1b9k3z9" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp