Chatra: जिले के प्रतापपुर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी लिप्ता गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र संगम सिंह और गंजू सिंह के पुत्र अनुज सिंह है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी पीड़िता के लिप्ता गांव के निवासी हैं. पीड़िता की लिखित शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं, दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे.
बता दें, साल 2012 में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस यानी पॉक्सो एक्ट बनाया गया था. ताकि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन शोषण, यौन उत्पीड़न और बाल पोर्नोग्राफी से बचाया जा सके. जिसमें त्वरित कार्रवाई और सख्त सज़ा का प्रावधान है, साथ ही इसमें बच्चों की पहचान उजागर न करने जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं, ताकि बच्चों को सुरक्षित बचपन और उन्हें न्याय मिले सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment