Search

चतरा : करंट की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

Chatra :  शहर के किशुनपुर काली पहाड़ी रोड इलाके में बुधवार शाम हाईवोल्टेज तार की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, शाम को मवेशी चर कर लौट रहे थे, तभी सड़क किनारे पड़े बिजली के तार में करंट प्रवाहित होने से उनकी जान चली गई. एक मवेशी भुनेश्वर यादव और दूसरी लोकी यादव की थी. पशुपालकों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनके मवेशियों की मौत हुई है. 

 

विभाग ने तार को जमीन पर ही छोड़ दिया था

स्थानीय लोगों के अनुसार, बिजली विभाग ने एक माह पूर्व क्षेत्र में मरम्मत का काम किया था. विभाग ने एक तार को जमीन पर ही छोड़ दिया था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. इसी तार की चपेट में आकर दोनों मवेशियों की जान चली गई. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है.  

 

पीड़ितों को लाखों का आर्थिक नुकसान

मवेशियों की मौत से दोनों परिवारों को करीब 1.40 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. पीड़ितों ने बताया कि दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. लेकिन इस हादसे के बाद उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पीड़ितों ने बिजली विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है. 

Follow us on WhatsApp