Chatra : एसपी राकेश रंजन को सदर थाना के भुइयांडीह में चिलोय मार्ग स्थित झोपड़ी में अवैध अफीम की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने छापेमारी कर अफीम के साथ मौके से दो तस्कर राजू कुमार सिंह व मंगर गंझू को गिरफ्तार किया. लेकिन जंगल का फायदा उठाते हुए एक तस्कर फरार हो गया. वहीं गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने फिर छापेमारी की. जिसमें फरार तस्कर के मंगर गंझू के घर कुंदा स्थित चुरकी सलगी से डोडा और अफीम बरामद किया. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
वहीं जब्त की गयी सामग्रियों में राजू कुमार सिंह के पास से प्लास्टिक डिब्बे में गीला अफीम बरामद किया गया. जबकि मंगर गंझू के घर से तीन स्टील के केन में 10 किलो 462 ग्राम गीला अफीम और 10 किलो 690 ग्राम डोडा बरामद किया गया. पुलिस उपाधीक्षक धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में छापेमारी टीम गछित की गयी थी. इसमें पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार हेम्ब्रम, सिकंदर शिंकू और थाना के अन्य पदाधिकारी दल बल के साथ थे.
[wpse_comments_template]