Advertisement

चौपारण : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

Chouparan :  चौपारण के सियारकोनी में जीटी रोड के पास आज सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ठाकुर मुहल्ला निवासी राहुल कुमार (22 वर्षीय ) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर चौपारण पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एनएचएई की एंबुलेंस से सीएचसी चौपारण भेजा. वहां कुछ देर एंबुलेंस रोके जाने से अस्पताल और एंबुलेंस कर्मियों में नोकझोंक भी हुई. इधर मृतक की मां, भाई और परिजनों का रो-रोक हाल बेहाल था. चौपारण के पूर्व मुखिया ने परिजनों से मुलाकात की और ढांढ़स बांधा. (पढ़ें, हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-the-body-of-a-woman-crushed-by-stone-recovered/">हजारीबाग

: पत्थर से कूचा हुआ महिला का शव बरामद)

एक वाहन ने बाइक को ठोकर मारा और दूसरे ने चालक को कुचल डाला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार युवक शनिवार को अपने घर चौपारण से छोटे भाई के लिए खाना लेकर सियारकोनी जा रहा था. उसी वक्त चौपारण की ओर जा रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकराया और फिर बीच सड़क पर जा गिरा. सड़क पर क्षतत-विक्षत शव को देखकर यह माना जा रहा है कि जब वह बीच सड़क पर गिरा होगा, तब पीछे से आ रहे वाहन ने उसे कुचल डाला. इसे भी पढ़ें : सुभाष">https://lagatar.in/raghuvar-das-met-the-family-members-of-subhash-munda-demanded-a-cbi-inquiry-into-the-murder/">सुभाष

मुंडा के परिजनों से मिले रघुवर दास, हत्याकांड की CBI जांच कराने की मांग की
[wpse_comments_template]