महाधिवेशन में आज राहुल बोलेंगे, हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा होगी)
Chhattisgarh | A Head Constable was killed in an IED blast planted by Naxals in Narayanpur District under Orchha PS Limit: SP Narayanpur Pushkar Sharma
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February">https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1629695961483341828?ref_src=twsrc%5Etfw">February
26, 2023
गश्ती के दौरान आईईडी पर पैर पड़ने से बम हुआ ब्लास्ट
नारायणपुर के एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बटुम गांव के निकट नक्सलियों द्वारा बैनर लगाये जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद ओरछा थाना से सीएएफ की एक टीम को गश्त के लिए भेजा गया था. ओरछा राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर है. गश्त कर रही टीम जब बटुम से गुजर रही थी, तभी सीएएफ के 16वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक संजय लकरा का पैर नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी पर पड़ गया. इस आईईडी विस्फोट से जवान की मौत हो गयी. हेमसागर सिदार ने बताया कि संजय लकरा जशपुर जिले के बाम्हनपुरा गांव के निवासी थे. उनके शव को अस्पताल ले जाया गया है. इसे भी पढ़ें : डेनमार्क">https://lagatar.in/crown-prince-and-princess-of-denmark-arrive-on-4-day-visit-to-india-will-meet-president-and-vice-president/">डेनमार्कके क्राउन प्रिंस और प्रिंसेस 4 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से करेंगे भेट
एक दिन पहले भी नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान हुए थे शहीद
एक दिन पहले 25 फरवरी को भी सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक समेत तीन जवान शहीद हो गये थे. जबकि दो जवान घायल हुए थे. दरअसल शनिवार (25 फरवरी) को सुबह जगरगुंडा थाना से डीआरजी के दल गश्त पर निकले थे. तभी जब सुरक्षाबल के जवान जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के बीच पहुंचे तो नक्सलियों ने उन पर बम हमला कर दिया था. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों पर गोली चलायी थी. इस मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग, सहायक आरक्षक कुंजराम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा शहीद हो गये थे. वहीं जवाब में जवानों ने भी 6 नक्सलियों को मार गिराये थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-railway-protection-force-recovered-42-live-turtles-from-the-train/">धनबाद: रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन से 42 जिंदा कछुए बरामद किये, वन विभाग को सौंपा
राजनांदगाव में भी नक्सलियों ने दो जवानों को मारी थी गोली
छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित जिलों में नक्सली आये दिन कई बड़ी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. हाल ही में राजनांदगाव जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये थे. जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव और महाराष्ट्र बार्डर में शराब तस्करी को रोकने के लिए पाइंट लगाकर दो जवान गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. तभी नक्सलियों ने दोनों को गोली मार दी थी. नक्सलियों ने जवानों की मोटर साइकिल को भी आग के हवाले कर दिया था. इसे भी पढ़ें : जी-20">https://lagatar.in/madua-will-be-eaten-g-20-delegates-will-be-taken-to-dokra/">जी-20की बैठक दो मार्च को रांची में, मड़ुआ खायेंगे और डोकरा ले जायेंगे डेलिगेट्स [wpse_comments_template]