Ranchi : अजरबैजान से गिरफ्तार हुए कुख्यात अपराधी सुनील मीणा को छत्तीसगढ़ पुलिस ने रिमांड पर लिया है. इस दौरान पुलिस उससे मामलों में पूछताछ करेगी. उम्मीद है कि पुलिस की पूछताछ में छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित कई राज्यों में फैले आपराधिक नेटवर्क का बड़ा खुलासा हो सकता है.
बता दें कि सुनील मीणा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलग-अलग थानों में हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. रिमांड के दौरान पुलिस उससे उन सभी वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी, जिनमें उसकी सीधी संलिप्तता या साजिश के प्रमाण मिले हैं.
सुनील मीणा ना केवल भारत के विभिन्न राज्यों में सक्रिय था, बल्कि वह विदेश में बैठकर अपना सिंडिकेट चला रहा था. उसे अजरबैजान में इंटरपोल और भारतीय जांच एजेंसियों के समन्वय से झारखंड एटीएस ने पकड़ा था. सुनील मीणा को रांची लाने के बाद रामगढ़ कोर्ट में पेश किया था. जहां अपर न्यायिक दंडाधिकारी संदीप बर्मन की अदालत ने न्यायित हिरासत में भेज दिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment