Ranchi : सदर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में मंगलवार को घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चे अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिर गए. पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बच्चे तेजी से बहने लगे. जैसे ही बच्चों की मां की नजर डूबते हुए बच्चों पर पड़ी, उन्होंने बिना एक पल गंवाए उफनते नाले में छलांग लगा दी.
साहस का परिचय देते हुए मां ने एक बच्चे का हाथ मजबूती से पकड़ लिया और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि पानी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि दूसरा बच्चा उनकी पकड़ से छूटकर आगे बह गया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया. यह नाला आगे चलकर स्वर्णरेखा नदी (नामकुम) में जाकर मिलता है. प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत तलाश शुरू की. बताया जा रहा है कि दूसरे बच्चे की मौत हो गई, उसे खोजने का प्रयास जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment