आयोग की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक दिल्ली में आज, के चंद्रशेखर राव का बायकॉट)
खेत में काम के दौरान वज्रपात की चपेट में आयीं दो बहनें
जानकारी के अनुसार, अकलतरा क्षेत्र के किरारी गांव में दो बहनें खेत में काम कर रही थीं. इसी दौरान दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी. एक बहन (श्यामकुमारी) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरी बुरी तरह से झुलस गयी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अन्य घटना में वज्रपात से किरारी गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अनिल यादव (30) के रूप में हुई है. जबकि एक अन्य ग्रामीण झुलस गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें : मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-internet-service-suspended-for-5-days-after-arson-section-144-imposed-in-two-districts/">मणिपुर: आगजनी के बाद 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, दो जिलों में धारा 144 लागू
वज्रपात ने पिता और बेटे की ली जान
जानकारी के अनुसार, तीसरी घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के मधुवा गांव की है. आकाशीय बिजली गिरने से यहां खेत में काम कर रहे महेश राम डोंगरे (56) की मौत हो गयी. वहीं चोरभट्टी गांव में खेत से वापस घर लौट रहे पिता-बेटे की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी. चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो लोग बुरी झुलस गयी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसे भी पढ़ें : Friendship">https://lagatar.in/friendship-day-do-not-make-these-mistakes-in-friendship-the-relationship-will-sour/">FriendshipDay : दोस्ती में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, रिश्ते में आ जायेगी खटास
23 भेड़ों की घटनास्थल पर ही मौत
पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने की 23 भेड़ों की भी मौत हो गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भेड़ पालक (शिव कुमार पाल) खेतों की ओर भेड़ों को चराने के लिए निकले थे. तभी बारिश शुरू हो गयी और आकाशीय बिजली गिरने से 23 भेड़ों की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें : लेखा-जोखा">https://lagatar.in/account-19-big-statements-given-by-congress-in-july-read-what-rajesh-thakur-alamgir-alam-and-rameshwar-oraon-said/">लेखा-जोखा: कांग्रेस के जुलाई में दिये गये 19 बड़े बयान, पढ़िये- राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम और रामेश्वर उरांव ने क्या-क्या कहा [wpse_comments_template]

Leave a Comment