Search

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

  • मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण से पहले सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश

Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए राज्य में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी समय से पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियां पूरी करें.

 

गुरुवार को निर्वाचन सदन से ऑनलाइन माध्यम से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2003 की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.

 

इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकि मतदाता और राजनीतिक दल इसे डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकें. बैठक में ऑनलाइन माध्यम से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए.

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर और अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

 

बैठक की मुख्य बिंदु

मतदाता सूची का मैपिंग : वर्तमान मतदाता सूची का 2003 की सूची से मिलान कर मैपिंग सुनिश्चित करें.
मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन : सभी जिलों में मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन पूरा कर रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराएं.
प्रशिक्षण पर जोर : कंप्यूटर ऑपरेटर, बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण समय पर पूरा किया जाए.
आवेदन निष्पादन : मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सभी आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp