Ranchi : झारखंड के अलग-अलग थानों में मुंशी का कार्य करने के लिए 244 महिला पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसको लेकर डीआईजी कार्मिक के द्वारा आदेश जारी किया गया है.
जारी आदेश में कहा गया हैं कि जिले के एसपी, एसएसपी को निर्देश दिया जाता है, कि इन 244 महिला आरक्षियों को 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक किसी भी थाना में सम्बद्ध करते हुए व्यवहारिक प्रशिक्षण संचालित कराना सुनिश्चित किया जाए.
यह व्यवहारिक प्रशिक्षण के पश्चात् चिन्हित थानों में प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित किया जाए. एक थाना में कम-से-कम तीन महिला आरक्षियों को मुंशी कार्य के लिए प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे.
सभी प्रशिक्षित प्रतिनियुक्त महिला पुलिसकर्मियों से सिर्फ थाना में मुंशी का कार्य ही लिया जाए, अन्य कार्य में शामिल नहीं किया जाए. महिला मुंशी को प्रतिनियुक्त किये जाने वाले थानों में पूर्व से पदस्थापित पुरुष पुलिसकर्मियों जो कि मुंशी का कार्य कर रहे हो उन्हें पूर्णत उस थाना से हटाकर अन्य जगह प्रतिनियुक्त पदस्थापित किया जाए.
अपने जिला अंतर्गत वैसे थानों में उपरोक्त महिला पुलिसकर्मियों को मुंशी कार्य के लिए प्रतिनियुक्त की जाए, जहां निश्चित रूप से महिलाओं के लिए आवश्यक संसाधन की सुविधा उपलब्ध हो.




Leave a Comment