Ranchi : समाहरणालय सभागार में आज जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) की शासी परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह-अध्यक्ष मंजूनाथ भजन्त्री ने की. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जेनमें प्रमुख रूप से लंबित योजनाएं जल्द पूरी करना रहा.
बैठक में अब तक स्वीकृत और लंबित योजनाओं की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने साफ निर्देश दिया कि सभी एजेंसियां समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण काम करें और वित्तीय नियमों का पालन करें.
नए गांव-पंचायत जोड़े जाएंगे
DMFT की नई गाइडलाइन के अनुसार, रांची जिला में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित पंचायतों और गांवों की सूची की समीक्षा की गई. सर्वसम्मति से तय हुआ कि कुछ नए गांव-पंचायत भी इस सूची में जोड़े जाएंगे.
स्कूलों को प्राथमिकता
वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजनाओं के चयन के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय और CM School of Excellence को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी.
नई गाइडलाइन के हिसाब से योजना चयन
सभी ने मिलकर तय किया कि योजनाओं का चयन DMFT की नई गाइडलाइन के अनुसार उच्च प्राथमिकता और अन्य प्राथमिकता श्रेणियों में किया जाएगा.बैठक में सांसद, विधायक और उनके प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी जैसे उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, अभियंता और DMFT PMU के सदस्य मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment