Ranchi : झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज प्रोजेक्ट भवन में आयोजित समारोह में कुल 160 चयनित चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इनमें जेपीएससी द्वारा चयनित सहायक प्राध्यापक, दंत चिकित्सक, एनएचएम के तहत संविदा आधारित चिकित्सा पदाधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं.

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जेपीएससी के तहत 54 सहायक प्राध्यापक, 13 दंत चिकित्सक, एनएचएम के तहत 55 विशेषज्ञ चिकित्सक और 38 चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजों में इनकी नियुक्ति की जा रही है और इनके माध्यम से पूर्ण स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही जिला और सामुदायिक अस्पतालों में भी ये चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे. उन्होंने कहा कि विभाग में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ाकर 200 करने का प्रस्ताव है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.
उन्होंने बताया कि दुमका और पलामू में चल रहे 500 बेड के अस्पताल को 2000 बेड का बनाने का लक्ष्य है. वहीं, पीजी की सीटें बढ़ाने और सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू करने की तैयारी भी की जा रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने में यह नियुक्ति वितरण एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का समाज में भगवान का स्थान होता है और आज राज्य में भगवानों की नियुक्ति हो रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्त चिकित्सकों को राज्य के कमजोर, असहाय और गरीब लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी जैसी चुनौतियों को राज्य ने बेहतर प्रबंधन से पार किया और इसी तरह आगे भी नई चुनौतियों का समाधान किया जाएगा.
सीएम ने चिकित्सकों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में बेहतर काम करें और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ऊंचाई पर ले जाएं. उन्होंने विशेष रूप से महिला चिकित्सकों और स्त्री रोग विशेषज्ञों की बड़ी संख्या में हुई नियुक्ति का जिक्र किया.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नियुक्त चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पिछले 20 वर्षों में सबसे बड़ी बहाली है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी चिकित्सकों की नियुक्ति होगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सरकार की उपलब्धियों से जलन होती है लेकिन हकीकत यह है कि झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने बताया कि रिम्स-2 मुख्यमंत्री का विजन है और इसे एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की दिशा में काम हो रहा है. साथ ही राज्य में छह नए मेडिकल कॉलेज और 10,500 नियुक्तियां होने जा रही हैं.
समारोह में डॉ आशा एक्का, डॉ पूजा सिंह, डॉ हीना, डॉ अशुतोष और डॉ राजीव (एनएचएम से चयनित) तथा जेपीएससी के तहत डॉ एंजेल टेटे, डॉ संतोष कुमार सोरेन, डॉ कुमार सत्याम, डॉ वीर महालक्ष्मी, डॉ साजिया खातून और डॉ रवि राज को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, अबू इमरान, डॉ नेहा अरोड़ा और शशि प्रकाश झा भी मौजूद रहे.




Leave a Comment