Ranchi : विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) को खास बनाने के लिए रांची जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग मिलकर कई कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज रांची समाहरणालय से पर्यटकों की एक बस को हरी झंडी दिखाकर रातू प्रखंड के पाली गांव के लिए रवाना किया गया. यहां दो दिन तक रूरल इमर्शन एंड कल्चरल सेलिब्रेशन प्रोग्राम के तहत कैंपिंग और ग्रामीण पर्यटन गतिविधियां होंगी.

बस को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और उप-विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ सुदेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
24 सितंबर को टैगोर हिल में सफाई और योग कार्यक्रम
इससे पहले 24 सितंबर को टैगोर हिल में सफाई अभियान और योग कार्यक्रम हुआ. इसमें करीब 130 लोगों ने हिस्सा लिया. सफाई से लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. वहीं. योग से सेहत और मानसिक शांति का महत्व बताया गया.
ग्रामीण जीवन का अनुभव कर पाएंगे पर्यटक
पाली गांव में होने वाला यह कैंपिंग प्रोग्राम पर्यटकों को झारखंड की ग्रामीण जीवनशैली, लोक संस्कृति और प्राकृतिक खूबसूरती को नजदीक से जानने का मौका देगा. यहां पर्यटक स्थानीय व्यंजन, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी लेंगे.
पर्यटन से स्थानीय लोगों को फायदा
उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का मकसद न सिर्फ पर्यटकों को झारखंड की खूबसूरती से परिचित कराना है, बल्कि इससे गांवों के लोगों को आर्थिक और सामाजिक फायदा भी मिलेगा.




Leave a Comment