- इमारत-ए-शरिया के मुफ़्ती अनवर कासमी बने नये चुनाव संयोजक
- सर्वसम्मति से हुआ चुनाव, दोनों पक्ष सहमत
- नये चुनाव संयोजक ने कार्यभार संभाला
Sahil
Ranchi : अंजुमन इस्लामिया चुनाव में विवादों का बादल छंट गया है. इमारत-ए-शरिया के मुफ़्ती अनवर कासमी को सर्वसम्मति से नया चुनाव संयोजक बनाया गया. उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है. महासचिव डॉ तारिक और अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने उन्हें संबंधित नियुक्ति पत्र सौंपा. चुनाव संयोजक को अंजुमन इस्लामिया का बाइलॉज और 2021 में हुए पिछले चुनाव का वोटर लिस्ट भी सौंपा गया.
ईमानदारी से निभाएंगे जिम्मेदारी : कासमी
कार्यभार संभालने के बाद मुफ़्ती कासमी ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से निष्पक्ष रूप से चुनाव करायेंगे. उन्होंने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले वोटरलिस्ट तैयार होगी. उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.
समाज की बैठक में बनी बात
राईन स्कूल में समाज के जागरूक लोगों ने दोनों पक्षों की बैठक बुलायी. बैठक से पूर्व चेतावनी दी गयी थी कि सर्वसम्मत निर्णय को स्वीकार नहीं करने पर उस पक्ष का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा. बैठक में विभिन्न पंचायतों के ओहदेदार, समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल थे. इससे पूर्व पठान तंज़ीम ने भी बैठक कर विवाद को सुलझाने की पहल की थी.
चुनाव में विलंब संभव
अंजुमन चुनाव की संभावित तिथि 16 नवंबर निर्धारित की गयी है. पूर्व चुनाव संयोजक कमर सिद्दीकी ने इस तिथि की घोषणा की थी. वहीं दूसरे चुनाव संयोजक हाजी मतलूब इमाम ने मतदाता सूची तैयार होने के बाद चुनावी प्रक्रिया की तिथि का ऐलान करने की बात कही थी. उपजे विवाद के मद्देनजर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर लोगों में उत्सुकता की कमी महसूस की गयी थी. अब नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया शुरू होने पर चुनाव में विलंब की आशंका है.
सर्वसम्मत फैसले को मिली सराहना
अंजुमन इस्लामिया का इस बार का चुनाव काफी नाटकीय हो गया था. दो-दो चुनाव संयोजक की नियुक्ति से असमंजस की स्थिति बन गयी थी, लेकिन तीसरे चुनाव संयोजक पर दोनों पक्षों की सर्वसम्मति से लोगों ने राहत की सांस ली. अंजुमन बचाओ मोर्चा सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों ने फैसले की सराहना की. लोगों ने उम्मीद जतायी कि चुनावी प्रक्रिया अब निर्विवाद और निष्पक्ष रूप से संचालित होगी.
महासचिव ने पेश किया हिसाब-किताब
अंजुमन चुनाव की सरगर्मी के बीच महासचिव डॉ तारिक ने अंजुमन इस्लामिया के आय-व्यय का ब्योरा पेश किया. अंजुमन इस्लामिया के इतिहास में यह अनूठी घटना है. डॉ तारिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंजुमन का हिसाब-किताब दिया. इसमें उन्होंने अध्यक्ष मुख्तार अहमद पर आरोप लगाया कि बतौर पूर्व सचिव उन्होंने अब तक उन्हें पदभार तक नहीं सौंपा. इस बीच अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के कोषाध्यक्ष मास्टर शाहिद ने कहा कि अस्पताल का हिसाब भी आवाम को दिया जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment