बच्चियों की घर वापसी में तेजी लाने का दिया निर्देश
Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने गुरुवार को बालिका गृह (प्रेमाश्रय) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने संस्थान की समग्र कार्यप्रणाली, सुरक्षा, स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता और गृह में रह रही बच्चियों से जुड़े सभी पहलुओं का गहन मूल्यांकन किया. निरीक्षण के दौरान चीफ जस्टिस नेकई बच्चियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की. उन्होंने उनकी समस्याओं, गृह में उनके अनुभवों और सबसे महत्वपूर्ण, घर लौटने की उनकी इच्छा के बारे में जानकारी ली.
बातचीत में यह सामने आया कि अधिकांश बच्चियों ने जल्द से जल्द घर जाने की तीव्र इच्छा जताई है, लेकिन प्रशासनिक औपचारिकताओं और कानूनी प्रक्रियाओं के कारण वे अब तक अपने परिजनों के पास नहीं लौट पाई हैं. निरीक्षण में यह महत्वपूर्ण तथ्य भी सामने आया कि कुछ बच्चियों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस स्थिति को देखते हुए चीफ जस्टिस ने अधिकारियों को परिजनों की खोज और उनके साथ परामर्श की प्रक्रिया को और तेज करने का निर्देश दिया, ताकि इन बच्चियों की घर वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके. चीफ जस्टिस ने बच्चियों के लिए तैयार किए गए भोजन का खुद स्वाद लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment